रामनगर, नवम्बर 7 -- रामनगर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री के सम्मेलन में न आने और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष जताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। शुक्रवार को लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी, चंद्रशेखर जोशी, पुष्कर दुर्गापाल, इंद्र सिंह मनराल ने बताया कि राज्य आंदोलनकारी राज्य स्थापना दिवस को सामाजिक एकता, समाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाएंगे। इस मौके पर अनिल अग्रवाल खुलासा, इंदर सिंह मनराल, नवीन नैथानी, योगेश सती, राजेंद्र खुल्वे, योगेश सती, पीतांबरी रावत, सुमित्रा बिष्ट, चंद्रशेखर जोशी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...