रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- प्रतीतनगर पूर्व सैनिक संगठन भवन में रविवार को उत्तराखंड आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल का स्वागत किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आंदोलनकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने चिन्हीकरण के संबंध में अपनी बातों से राज्यमंत्री सुभाष बड़थ्वाल को अवगत कराया। राज्य आंदोलनकारी भगवती प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जो लिस्ट पूर्व में जिलाधिकारी देहरादून को सौंपी गई थी, उनमें नई शर्तें जोड़कर प्रक्रिया को जटिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण होना चाहिए। प्रेम किशोर जुगलान ने हरिपुर क्षेत्र के लोगों के चिन्हीकरण न होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मौके पर कृपाल सिंह सरोज, डीएस गुसाईं, गम्भीर सिंह मेवाड़, भगवंत सिंह संधू, खुशाल सिंह राणा, महेन्द्र कुट्टी, गोबिंद राम चमोली,...