रामनगर, अक्टूबर 31 -- रामनगर, संवाददाता। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले रजत जयंती समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया है। समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। इसलिए राज्य आंदोलनकारियों ने एक नवंबर से शुरू होने वाले रजत जयंती समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है। शुक्रवार को लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब सभागार में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि आरक्षण को लेकर सरकार की बेरुखी कायम है। राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन व दूसरे सवालों पर सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतियोग...