हल्द्वानी, जून 27 -- हल्द्वानी। राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार से पेंशन में बढ़ोत्तरी की मांग की है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन भेजकर कहा कि उन्हें वर्तमान में 4500 रुपये पेंशन मिलती है इससे उनके परिवारों का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है। कई आंदोलनकारी अब बुजुर्ग हो चुके हैं और पूरी तरह इसी पेंशन पर निर्भर हैं। उन्होंने पेंशन को बढ़ाकर 15 हजार किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में हरीश पाल, कमल जोशी, पूरन चंद्र डानी, दीवान सिंह बिष्ट, देवीदत्त ढौडियाल और टीएन जोशी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...