रामनगर, नवम्बर 6 -- रामनगर, संवाददाता। राज्य आंदोनकारियों ने जन सम्मेलन का आयोजन कर राज्य की दशा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए जिन लोगों ने शहादत दी है, उनके सपने 25 साल बाद भी अधूरे हैं। कार्यक्रम में सीएम के नहीं पहुंचने पर राज्य आंदोलनकारियों ने नाराजगी जताई। साथ ही आठ नवंबर को आयोजित सम्मान समारोह के बहिष्कार का ऐलान भी किया है। लखनपुर स्थित पर्वतीय सभा में गुरुवार को आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्ष बाद भी पहाड़ की परेशानी कम होने के बजाय विकराल रूप ले चुकी है। उत्तराखंड की जनता को राज्य को बचाने और बनाने के लिए एक बार फिर सड़क पर आने की जरूरत है। राज्य आंदोलनकारी खड़क सिंह अग्रवाल की अध्यक्षता और पुष्कर दुर्गपाल के संचालन में हुए सम्मेलन में सीएम के नहीं आने पर गहरी नाराजगी जताई गई। आरोप लगाया ...