उत्तरकाशी, नवम्बर 8 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव के अवसर पर बड़कोट में राज्य आंदोलनकारियों को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड आंदोलन की यादों को ताजा किया व आंदोलन के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया। आंदोलकारियों ने कहा कि जिस मंसा के अनुरूप उन्होंने राज्य को बनाया, उन मुद्दो अभी तक कार्य नही हो पया। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गीत के साथ ही दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम में बालिकाओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में तहसीलदार रीनू सैनी ने शहीद उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को श्रधांजलि अर्पित करते हुए...