रुद्रपुर, अगस्त 7 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड निर्माण सेनानी परिषद ने उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों को लोकतंत्र सेनानियों की तर्ज पर एक समान बीस हजार रुपये मासिक पेंशन देने की मांग की। आंदोलनकारियों ने एसडीएम तुषार सैनी के माध्यम से तीन सूत्रीय मांगपत्र सीएम को भेजा। गुरुवार को राज्य निर्माण सेनानी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर भाटिया के नेतृत्व में राज्य आंदोलनकारियों ने तहसील पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में राज्य आंदोलनकारियों को उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी नाम से शासन द्वारा परिभाषित करने, आपातकाल के दौरान जेल गए उत्तराखंड के लोकतंत्र सेनानियों की तर्ज पर राज्य निर्माण सेनानियों को भी एक समान बीस हजार रुपये मासिक पेंशन देने एवं उत्तराखंड राज्य के बाहर व अंदर बने सरकारी गेस्ट हाउसों में राज्य निर्माण सेनानिय...