रुद्रपुर, मई 17 -- खटीमा। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर पेंशन बीस हजार रुपये करने की मांग की है। शुक्रवार को देर शाम खटीमा पहुंचे सीएम धामी को दिए ज्ञापन में कहा कि राज्य गठन में राज्य आंदोलनकारियों ने अतुलनीय योगदान दिया है। उनके बलिदान और समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता है। राज्य आंदोलनकारियों को दी जाने वाली पेंशन राशि उनकी आवश्यकताओं और आज की आर्थिक स्थिति के अनुरूप नहीं है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए मासिक पेंशन को तत्काल बीस हजार रुपये करने की जरूरत है। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन के अध्यक्ष प्रकाश तिवारी, प्रदेश महासचिव आलोक गोयल सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...