रुद्रपुर, जनवरी 14 -- खटीमा। तराई किसान भूमि सुधार संघर्ष समिति के केंद्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने खटीमा शहीद स्थली आगमन पर राज्य आंदोलनकारियो, पूर्व सैनिकों तथा किसानों की लंबित मांगों पर अपनी पार्टी का पक्ष रखा तथा उनकी न्यायोचित मांगों का समर्थन किया। चिन्हित वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं किसान संगठन के महासचिव भगवान जोशी ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों भाजपा और कांग्रेस की इस बात पर निंदा की कि उपरोक्त दोनों पार्टियां एक राय होकर पूर्व विधायकों तथा वर्तमान विधायकों की पेंशन और वेतन में अंधाधुंध पचास प्रतिशत की बढ़ोतरी कर अपने निजी हित साधने में लगी हुई हैं। वहीं, 15 हजार चिन्हित राज्य आंदोलनक...