रिषिकेष, जुलाई 20 -- उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच ने शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बर्थवाल को सम्मानित किया। उन्होंने राज्यमंत्री से राज्य आंदोलनकारियों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। रविवार को मुनिकीरेती स्थित मधुवन आश्रम में उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच की बैठक आयोजित हुई। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बर्थवाल ने किया। उन्होंने सर्वप्रथम उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता और उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी और शहीद सूर्या प्रकाश थपलियाल का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य आंदोलनकारियों और जनता के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है। समिति सरंक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य सूर्य...