देहरादून, जून 12 -- देहरादून। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विजेंद्र पोखरीयाल ने राज्य आंदोलनकारियों को चार महीने से पेंशन न मिलने पर घोर नाराजगी जताई। कहा कि जल्द पेंशन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कहा कि जल्द गढ़वाल मंडल आंदोलनकारियों का उत्तरकाशी में सम्मेलन होगा। कहा कि राज्य आंदोलनकारी प्रथम महिला जेल सत्याग्रही सुमन लता भदोला की प्रतिमा गैरसैंण और देहरादून विधानसभा में लगाए जाने की मांग की। कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की बैठक में ये प्रस्ताव पास हो चुका है। अब सरकार जल्द प्रतिमा लगाने का काम करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...