रिषिकेष, मई 25 -- राज्य आंदोलनकारियों ने रविवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बर्थवाल को सम्मानित किया। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार से एक समान पेंशन देने सहित अन्य मांगें भी उठाईं। नगर निगम परिसर ऋषिकेश के स्व. इंद्रमणि बडोनी हाल में राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक की। बैठक में पहुंचे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बर्थवाल को सम्मानित किया गया। इसके बाद राज्य आंदोलनकारियों ने उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा। राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि कई राज्य आंदोलनकारियों का अभी तक सरकार द्वारा चिन्हीकरण नहीं हो पाया है। उनकी फाइल वर्ष 2121 से सचिवालय में धूल फांक रही है। राज्य आंदोलनकारियों को मिलने वाला 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का मुद्दा भी अभी तक न्यायालय में...