उत्तरकाशी, जून 2 -- चिन्हित राज्य आन्दोलनकारियों ने एक समान पेंशन देने और सरकारी नौकरी में मूल निवास 1950 लागू किए जाने की मांग की है। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 30 फीसदी सीट राज्य आन्दोलनकारियों के लिए आरक्षित रखने की गुहार लगाई है। केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विजेन्द्र सिंह पोखरियाल और जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान नेतृत्व में चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त समिति के बैनर तले जिला सभागार में आयोजित बैठक में राज्य आन्दोलनकारियों ने समस्याओं पर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों को भारत स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के तर्ज पर राज्य सैनानी दर्जा दिया जाना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी को पता रहेगा उत्तराखण्ड कुर्बानियों से बना है। जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि आन्दोलनकारियों की पेंशन एक समान बढ़ाकर 25000 ...