देहरादून, नवम्बर 11 -- रुड़की। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। समिति के सदस्यों ने सरकार से राज्य आंदोलनकारियों को जल्द चिह्नित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कई बार आश्वासन मिलने के बावजूद सरकार द्वारा अब तक आंदोलनकारियों को चिह्नित नहीं किया गया है। समिति के अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि सन 1950 से पहले उत्तराखंड की परिधि में रहने वाले हर व्यक्ति को मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहाड़ और मैदान के आधार पर प्रदेश को बांटना अनुचित है और सरकार को इस भेदभाव को समाप्त करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...