कोटद्वार, नवम्बर 2 -- राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि राज्य आंदोलनकरियों के संघर्ष एवं बलिदान से ही उत्तराखंड राज्य हमें प्राप्त हुआ है। कहा कि यह हर्ष का विषय है कि उत्तराखंड राज्य 09 नवंबर को अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है। रविवार को कोटद्वार पहुंचे राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने स्थानीय होटल के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तराखंड राज्य के लिए अपनी शहादत देने वाले आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सीएम पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जिस समय उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था उस समय सीमित संसाधनों से राज्य में कार्य शुरू किये गये थे। वर्तमान में प्रदेश अग्रणी राज्यों में शामिल है। कहा कि राज्य के गठन के बाद प्रदेश ने शिक्...