देहरादून, नवम्बर 4 -- कांग्रेस व राज्य आंदोलकारी वीरभूमि देवभूमि सांस्कृतिक मंच ने उत्तराखंड राज्य की 25वीं रजत जयंती के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों ने लंबित चिन्हिकरण प्रक्रिया को पुनः शुरू करने और पेंशन Rs.4,500 से बढ़ाकर Rs.15,000 प्रतिमाह करने की मांग उठाई। मंगलवार को उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी वीरभूमि देवभूमि सांस्कृतिक मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष विपुल नौटियाल और पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन डीएम के व्यक्तिक सहायक वीरेंद्र सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के बावजूद कई वास्तविक आंदोलनकारी अब तक चिन्हित नहीं हो पाए हैं। आंदोलनकारियों ने त्रुटिवश छूट गए साथियों के चिन्हिकरण की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ करने की मांग की। कहा कि ...