देहरादून, मई 5 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बड़थवाल सोमवार को मसूरी पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद स्थल पर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही राज्य आंदोलनकारियों की समस्या को सुनते हुए कहा कि इन सब परेशानियों को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। सोमवार को सुभाष बड़थ्वाल सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मसूरी पहुंचे। यहां उत्तराखड राज्य आंदोलनकारी मंच मसूरी के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने उनका स्वागत माला पहनाने के साथ ही शॉल भेंट कर किया। राज्य आंदोलनकारीयो की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया भी दिया। इसमें राज्य आंदोलन के चिन्हीकरण की प्रक्रिया शुरू करने, चिन्हित आंदोलकारियों को पेंशन पट्टा देने, पेंशन बीस हजार करने के साथ ही 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के अनुसार सरकारी सेवाओं में नियुक्तियां प्र...