रिषिकेष, अगस्त 3 -- दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू नहीं होने पर राज्य आंदोलनकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने मौन पालन परिषद के उपाध्यक्ष दायित्वधारी गिरीश डोभाल को समस्याएं गिनवाकर सरकार से पांच सूत्री मांगों पर जल्द कार्यवाही करने की मांग की। रविवार को नगर निगम परिसर स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी हॉल में राज्य आंदोलनकारियों की बैठक हुई। बैठक में पहुंचे मौन पालन परिषद के उपाध्यक्ष दायित्वधारी गिरीश डोभाल का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। राज्य निर्माण सेनानी शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष डीएस गुसाईं ने उनके समक्ष राज्य निर्माण सेनानियों की पांच सूत्रीय मांग रखी और उन्हें मांगपत्र भी सौंपा। कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को अतिशीघ्र लागू किया जाए। छूटे हुए राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण किया जाए। विश्वविद्यालयों ...