हरिद्वार, नवम्बर 6 -- उत्तराखंड राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शिवालिक नगर पालिका की ओर से गुरुवार को समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही शिव मंदिर शिवालिक नगर में गीता पाठ का आयोजन भी किया गया, जिसमें नगरवासियों और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य आंदोलन में अपने संघर्ष, त्याग और बलिदान से उत्तराखंड को अलग पहचान दिलाने वाले वीर आंदोलनकारियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का यह गौरवशाली सफर हमारे आंदोलनकारियों की मेहनत और संघर्ष का परिणाम है। उन्हीं की कुर्बानियों से यह पहाड़ी राज्य अस्तित्व में आया और आज विकास के नए आयाम छू रहा है।

हिंदी...