देवरिया, सितम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया सदर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बैरौना की प्रधानाध्यापक शीला चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 से शुक्रवार को लखनऊ में सम्मानित हुई। शिक्षक दिवस पर उन्हे राज्य मंत्री गुलाब देवी व शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हे 25 हजार रूपये की धनराशि एवं मां सरस्वती की प्रतिमा भी प्रदान किया गया है। शाली चतुर्वेदी भारटपाररानी के शंकरपुरा गांव की रहने वाली है, वह 2005 में बेसिक शिक्षा में अध्यापक बनीं एवं 22 फरवरी 2014 को वह प्राथमिक विद्यालय बैरौना में प्रधानाध्यापक के रूप में पदभार ग्रहण कीं। पदभार ग्रहण करने के बाद उनके द्वारा बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय में सबसे पहले गेट लगवाया गया एवं विद्यालय का जीर्णोद्धार कराया...