जौनपुर, सितम्बर 6 -- सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुरकला के प्रधानाध्यापक सतीश सिंह को गुरुवार को लोक भवन लखनऊ में सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने प्रमाण पत्र व शील्ड, अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। सतीश सिंह ने बताया कि यह सम्मान सभी शिक्षकों के लिए गौरव की बात है। पुरस्कार पाते ही वह भावुक हो गया। कहा कि जिंदगी का सबसे बड़ा पुरस्कार है। विधायक बदलापुर रमेशचंद्र मिश्र, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, ज्योतिष डॉ. अवनीश सिंह गुरु जी, प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी, प्रबंधक हृदय प्रताप सिंह उर्फ रानू, अध्यक्ष डॉ. रणंजय सिंह, डॉ. रणजीत सिंह, सुधाकर सिंह सहित अन्य ने बधाई दी...