उन्नाव, अगस्त 28 -- उन्नाव। बेसिक शिक्षा विभाग में एक बार फिर राज्य अध्यापक पुरस्कार में महिला अध्यापक ने हस्ताक्षर किया है। इस बार तीन शिक्षकों में बांगरमऊ की सेविना दीक्षित शिक्षा में नवाचारों, प्रयोगों के साथ विभिन्न गतिविधियों में औरों शिक्षकों से खास निकल गई। जिस पर सेविना को राज्य स्तरीय टीम ने 2024 के राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए नामित किया है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर उन्हें लखनऊ में राज्यपाल या फिर मुख्यमंत्री स्वयं सम्मान से नवाजने का काम करेंगे। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए जिले से चार शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन किया था। जिसमें शिक्षा के साथ विभिन्न गतिविधियों में अच्छा काम करने वाले तीन शिक्षकों का चयन कर राज्य स्तर पर नाम भेजे गए थे। इसमें प्राथमिक विद्यालय ग्रामीण बांगरमऊ की प्रधानाध्यापक सेविना दीक्षित, उच्च प्राथमिक वि...