संतकबीरनगर, सितम्बर 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकटवा के सहायक अध्यापक राम सनेही यादव राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने के बाद शनिवार को लखनऊ से जिले में पहुंचे। उनका स्वागत जनपद के शिक्षकों ने किया। फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें पुरस्कार की बधाई दी। शिक्षकों ने कहा कि राज्य अध्यापक पुरस्कार पाकर जनपद के सभी शिक्षकों के गौरव को बढ़ाया है। हम सभी शिक्षकों को इनसे सीखने की जरूरत है। सभी ने कहा कि राम सनेही यादव ने हम सभी के लिए नजीर हैं। इस दौरान नवीन त्रिपाठी, अरविन्द चौधरी, सुरेश कुमार मौर्य, राजेश कुमार विश्वकर्मा, राम शरन यादव, अमरेश चौधरी, जय भान चौधरी, मेराज अहमद, कन्हैया लाल, नुरुद्दीन, रामानुज यादव, रमेश प्रसाद, अमिताभ विश्वकर्मा, लाल बिहारी यादव, मनोज कुमार यादव, अमित यादव, राम दयाल पाठक, नवीन त...