हमीरपुर, नवम्बर 17 -- हमीरपुर। जिले के राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको को राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता स्ववित्त पोषित विद्यालयों के शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किये जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक लिए जाएंगे। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने देते हुए बताया कि राज्य चयन समिति के लिए संस्तुत शिक्षकों का चरित्र प्रमाण पत्र उनके द्वारा जारी किया जाएगा। बुंदेलखंड महोत्सव में भजन संध्या आज मौदहा। बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के द्वारा दो दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव 18 नवंबर को शाम 7 बजे से भजन संध्या जिसमें देश के जाने माने भजन गायक पवन तिवारी एवं मुंबई से अयोध्यादास निमावत अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं...