लखनऊ, फरवरी 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 के लिए शिक्षकों के आवेदन की अन्तिम तिथि 15 फरवरी तय की गई थी लेकिन 14 फरवरी की देर शाम तक प्रदेश के 48 जिलों से एक भी आवेदन नहीं आया। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग ने आवेदन की अन्तिम तिथि अब 25 फरवरी कर दी है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्रदेश के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के अध्यापकों व अध्यापिकाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके चयन के लिए 'प्रेरणा' वेब पोर्टल (www.prernaup.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक एक जनवरी से 15 फरवरी तक निर्धार...