हाथरस, जुलाई 23 -- शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों से राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन कुछ समय पूर्व मांगे गए थे। जनपद के चार शिक्षकों ने आवेदन किए। जिला कमेटी ने प्राथमिक विद्यालय धाधऊ के हेड मास्टर का चयन करके नाम शासन को भेज दिया। अब छह अगस्त को लखनऊ में हेड मास्टर का साक्षात्कार होगा। शासन के स्तर से बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों से राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। चार आवेदन जिला स्तर पर शिक्षकों के आए। जिनका साक्षात्कार कमेटी के स्तर से लिया गया। जिसमें से कमेटी ने प्राथमिक विद्यालय धाधऊ के हेड मास्टर रोहतास कुमार जुरैल का नाम शासन को भेज दिया। जबकि तीन शिक्षकों के आवेदन निरस्त कर दिए गए। अब छह अगस्त को लखनऊ में सुबह साढ़े दस बजे राज्य समिति के समक्ष उ.प्र बेसिक शिक्षा निदेशालय में ह...