संभल, फरवरी 9 -- बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों समेत अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को राज्य पुरस्कार के लिए 15 फरवरी तक आवेदन करने हैं। इस बार पुरस्कार में शामिल होने के लिए शिक्षकों के विद्यालयों में छात्र संख्या भी निर्धारित की गई है। अभी तक जिले से परिषदीय विद्यालयों के तीन शिक्षकों ने इसके लिए आवेदन किया है। शासन स्तर से राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए इस बार विद्यालय में छात्र संख्या निर्धारित की गई है। जिसके तहत प्राथमिक स्कूलों में 150, उच्च प्राथमिक स्कूलों में 105 तथा कंपोजिट विद्यालयों में 255 छात्रों का होना अनिवार्य है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण मुकेश कुमार पाठक ने बताया कि जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के 1289 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक समेत कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। उन्होंने बताया कि...