किशनगंज, जुलाई 7 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में खेल भवन पूर्णिया में आयोजित बिहार राज्य अंडर-13 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया। चार दिवसीय इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 117 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें किशनगंज जिले से 19 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में किशनगंज जिले की धान्वी कर्मकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 में से 5 अंक अर्जित कर बालिका वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। धान्वी की इस उपलब्धि को जिले के लिए गौरवपूर्ण माना जा रहा है। बालिका वर्ग में अन्य खिलाड़ियों में पलचीन जैन ने 3 अंक के साथ 15वां, अपर्णा शर्मा ने 22वां तथा आस्था कुमारी ने 23वां स्थान हासिल किया। वहीं लिसा साह, जयश्री प्रभा, दिव्यांशा रंजन और सावा परवीन ने 2-2 अंक प्राप्त...