अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बिजौली ब्लॉक की दत्ताचोली पंचायत के सचिव की आईडी हैक करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला था। दिल्ली व बिहार में बैठे आरोपियों ने सैकड़ों जन्म प्रमाण पत्र जारी किए थे। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों का पता लगा लिया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शनिवार को पुलिस घटना का खुलासा कर सकती है। पिछले माह दत्ताचोली बुजुर्ग पंचायत के सचिव नागेंद्र सिंह की आईडी हैक हो गई थी। इसके बाद आईडी से 16 से 18 अगस्त के बीच अलग-अलग राज्यों के 597 जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। मामले में सचिव की ओर से पालीमुकीमपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें थाना पुलिस के अलावा साइबर सेल की टीम लगाई गई। पता लगाया कि आईडी कहां चल रही थी। इसके अलावा और कहां-कहां के ...