कन्नौज, अक्टूबर 10 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर में श्रीरामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में अयोध्या में श्रीराम का राज्याभिषेक होते ही जय श्रीराम, जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से बुधवार की रात पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। नगर के बजरिया मोहल्ला में श्रीरामलीला मैदान में प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ 15 दिनों से चल रही ऐतिहासिक रामलीला का भव्य समापन हुआ। श्रद्धा और उल्लास से सराबोर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया। राज्याभिषेक का दृश्य शुरू होते ही मंच पर ऐसी आभा बिखरी कि दर्शक भावविभोर हो उठे। पुष्पक विमान से उतरकर राम-सीता और लक्ष्मण जैसे ही अयोध्या पहुंचे तो मंचन स्थल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। हनुमान जी के आरती दृश्य और भरत द्वारा पादुका अर्पण ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। मुख्य...