गिरडीह, नवम्बर 10 -- गिरिडीह। संयुक्त मोर्चा के सदर प्रखंड सभागार में रविवार को हुई बैठक में एनओसीजीई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह ने बिना नाम लिए जिला प्रशासन पर हमला बोला। कहा कि कर्मचारी (हमलोग) कभी नहीं चाहते कि अनुशासनहीनता दिखाएं। लेकिन यह भी नहीं चाहते कि कोई अनुशासन के नाम पर झूठा दवाब बनाकर कर्मचारियों के साथ बदतमीजी करें। इसे संगठन बर्दास्त नहीं कर सकता। कहा कि संगठन में आज भी ऐसी ताकत है कि किसी पदाधिकारी को चुटकी में यहां से विदा कर सकते हैं। कोई पदाधिकारी अपने कर्मचारियों को तू भी नहीं बोल सकता है। तुम शब्द का प्रयोग नहीं करने की सरकार ने भी हिदायत दी है। इसके पूर्व महासंघ पदधारकों के स्थानांतरण पर रोक प्रकरण में बैठक में नाराजगी दिखी। संगठन सचिव ने बैठक में राज्याध्यक्ष अमरकिशोर प्रसाद सिन्हा को उसके स्थानांतरण पर...