देहरादून, मई 9 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने उत्तराखण्ड महिला आयोग व राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद की अध्यक्ष रही स्व. सुशीला बलूनी को उनकी दूसरी पुण्य तिथि पर शुक्रवार को कचहरी परिसर के शहीद स्मारक हाल में श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया। राज्यांदोलनकारी, सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों ने सुशीला बलूनी के चित्र पर बारी-बारी पुष्पांजलि देकर उनके योगदान को याद किया। वहीं, मेयर सौरभ थपलियाल और पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा ने राजपुर रोड में रामतीर्थ मिशन आश्रम के पास सुशीला बलूनी स्मृति द्वार की आधारशिला भी रखी। मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आंदोलनकारी मंच ने सुशीला बलूनी की स्मृति में द्वार व मार्ग रखने की मांग की थी। जिस पर पिछली बोर्ड बैठक में उनके नाम से द्वार व मार्ग के निर्माण और प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्त...