देहरादून, अप्रैल 23 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने शहीद स्मारक में पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की एवं दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पुष्पलता सिलमाणा, जगमोहन सिंह नेगी, सुरेश नेगी ने कहा कि आंतकी घटना के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया। प्रदीप कुकरेती, सुलोचना भट्ट, पूरण सिंह लिंगवाल ने केन्द्र सरकार से अपील की कि वह पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे। शोक व्यक्त करने वालों में सुरेश विरमानी, प्रदीप कुकरेती, चन्द्रकिरण राणा, मोहन खत्री, सुशील चमोली, बुद्धिराम रतूड़ी, हरी सिंह मेहर, अनुराग भट्ट, तारा पाण्डे, संगीता रावत, अरुणा थपलियाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...