लोहरदगा, जुलाई 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में आयोजित झारखंड स्टेट सब जूनियर और जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में लोहरदगा स्विमिंग एसोसिएशन की जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अंशिका कुमारी ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर लोहरदगा को न केवल गौरवान्वित किया ,बल्कि नेशनल सब जूनियर और जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में भाग लेने की पात्रता भी हासिल कर ली है। अंशिका लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड बस्ती निवासी मीनू लकड़ा और बिजेंदर महली की पुत्री है। अंशिका की सफलता पर लोहरदगा जिला स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव दीपक कुमार, अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, एसोसिएशन के अधिकारियों मदन मोहन पांडेय ,उमेश पासवान, अब्दुल जब्बार उर्फ जबारुल अंसारी,संदीप मिश्रा, फहद,छोटू, अयूब अंसारी,एस शूजा...