कानपुर, जुलाई 4 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। स्पेशल ओलंपिक भारत की ओर से 5 से 7 जुलाई के बीच गाजियाबाद के दिव्या ज्योति डेंटल कॉलेज में राज्यस्तरीय स्पेशल गेम्स चैम्पियनशिप होगी। इसमें फुटबाल, हैंडबाल, टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं होगी। फुटबाल प्रतियोगिता में प्रेरणा स्कूल कैंट से कृष्णा अग्रवाल, आदर्श, हाशिम, रक्षन प्रतिभाग करेंगे। हैंडबाल में बाल भवन से मो. जव्वाद, निहाल, मिहिर सिन्हा, स्पाष्टिक सेंटर से बोची, वैष्णवी, मिजना और प्रेरणा स्कूल से प्रगति शर्मा दम दिखाएंगी। वहीं, टेबल टेनिस में अंश सानेजा, जीडी गोयनका से रोनित कपूर प्रतिभाग करेंगे। सिंहानिया स्पोर्ट्स अकादमी से कोच रवि पोपतनी, स्पेशल टीम के लिए सत्येंद्र यादव व कल्पना सिंह कोच व मैनेजर होंगे। प्रतियोगिता में कैंटोनमेंट बोर्ड से मुख्य अधिशाषी अधिकारी स्टीफन पीडी, संयुक्त मुख्...