जमुई, नवम्बर 4 -- जमुई । नगर संवाददाता मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय स्केटिंग चैंपियनशिप में जमुई के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक अपने नाम किए हैं। इनमें 4 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं। जमुई स्केटिंग टीम के कोच अनुज कुमार ने जानकारी दी कि जिले के खिलाडि़यों ने विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है। 4 से 6 वर्ष आयु वर्ग में 200 मीटर रेस में वेदांत भालोटिया ने रजत पदक जीता। वहीं 8 से 10 वर्ष आयु वर्ग में पियूष कुमार ने 200 मीटर और 500 मीटर दोनों रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी वर्ग की बालिका श्रेणी में श्रेयसी राज सिन्हा ने 500 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता। 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग में शुभम कुमार ने 200 मीटर और 500 मीटर दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 12 से 15 ...