कटिहार, जुलाई 17 -- कटिहार। माहेश्वरी अकादमी इंडोर स्टेडियम में गुरुवार से राज्यस्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य आगाज होगा l प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 21 जुलाई को खेला जाएगा l प्रतियोगिता में पुरुष एकल, युगल, महिला एकल, युगल व मिश्रित युगल के मैच खेले जाएंगे l प्रतियोगिता का क्वार्टर और सेमीफाइनल 20 जुलाई को खेला जाएगा l प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी को छह हजार और उप विजेता को चार हजार नकद पुरस्कार दिया जाएगा l उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा देवी अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे l बैडमिंटन संघ के सचिव संजीव सिंह ने बताया कि बुधवार को क्वाली फाइन्ग राउन्ड खेला गया l जिसमें मेन राउन्ड के लिए पटना के हृकेश कुमार सिंह, रोहतास के आयुष कुमार,पूर्णिया के प्रख...