रांची, अगस्त 10 -- रांची। झारखंड राज्य सिलंबम खेल संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय सिलंबम प्रशिक्षण शिविर व जज रेफरी सेमिनार का आयोजन टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेलगांव रविवार को किया गया। संघ के अध्यक्ष राम स्वरूप कुमार व सचिव विनीत कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजन हुआ। राष्ट्रीय स्तरीय कोच के द्वारा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी गई और जज रेफरी सेमिनार में भी राष्ट्रीय स्तरीय जज रेफरी द्वारा ट्रेनिंग दी गई। मौके पर अभिलाष साहू, प्रदीप साहू, डॉ राजेश गुप्ता, नवीन प्रसाद साहू, अरविंद उरांव, वसीम अहमद, रवि यादव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...