लोहरदगा, अगस्त 12 -- लोहरदगा, संवाददाता। सिलंबम एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के तत्वावधान में हरिवंश राय टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में आयोजित एक दिवसीय सिलंबम प्रशिक्षण शिविर में लोहरदगा के 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यहां रेफरी सेमिनार भी आयोजित किया गया था। लोहरदगा की नेशनल सिलंबम मास्टर ऐश्वर्या साहू के द्वारा भला का प्रदर्शन किया गया। सानिया परवीन और प्रियांशु सिंह के द्वारा तलवार का प्रदर्शन किया गया। नेशनल मास्टर श्रवण साहू, ऐश्वर्या साहू, संजय रजवार एवं अबरार कुरैशी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। खिलाड़ियों को वर्ल्ड सिलंबम फेडरेशन के नियमों की बारीकियों से सबको अवगत कराया गया। जज रेफरी सेमिनार में लोहरदगा जिला की मास्टर ऐश्वर्या साहू एवं सानिया प्रवीण ने हिस्सा लिया। सानिया परवीन, शिपु कुजूर, आराधना उरांव, संतुष्टि महली, अर्पित...