जमशेदपुर, मई 31 -- मानगो के गोविंद विद्यालय के खेल प्रांगण में चार दिवसीय 25वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन हुआ। यह आयोजन झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन और जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में हो रहा है। मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने दीप प्रज्वलन, झंडोत्तोलन और गुब्बारा उड़ाकर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खुद पहले प्रयास में बास्केटबाल को बास्केट में डालकर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। समारोह में गोविंद विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया, साथ ही आतिशबाज़ी ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। विधायक ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और राज्य में बास्केटबॉल को प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 11 और ब...