पीलीभीत, सितम्बर 14 -- पीलीभीत, संवाददाता। खेल विभाग की ओर से गांधी स्टेडियम में राज्यस्तरीय सब जूनियर फुटबाबल प्रतियोगिता 16 सितंबर को कराई जाएगी, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मैदान को तैयार कर लिया गया है। गांधी स्टेडियम में एथलेटिक्स, हॉकी, तैराकी, फुटबाल, वॉलीबाल, बैडमिंटन आदि खेलों के प्रैक्टिस करने की सुविधा है। रोजाना काफी संख्या में खिलाड़ी प्रैक्टिस करने के लिए आते हैं। जनपदीय, मंडलीय से लेकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं समय समय पर कराई जाती है। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि राज्यस्तरीय सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता 16 सितंबर से कराई जाएगी, जिसमें 20 टीमों के आने की सहमति मिली है। खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...