पटना, अगस्त 8 -- राज्य स्तर पर शिक्षक पुरस्कार की राशि दोगुनी करने की तैयारी है। पुरस्कार की राशि 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने का प्रस्ताव है। शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है। वित्त विभाग से राशि बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलने के बाद इसकी राज्य कैबिनेट से स्वीकृति ली जाएगी। राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही यह लागू हो जाएगा। शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि इसी साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को 30 हजार रुपये की दर से राशि दी जाए। 18 साल बाद पुरस्कार राशि बढ़ाई जा रही है। इसके पहले 2007 में राज्य स्तर पर शिक्षकों को पुरस्कार देने की योजना शुरू की गई थी। 2007 के बाद पुरस्कार की राशि नहीं बढ़ी है। उस समय से ही पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को 15-15 हजार रुपये दिये जा ...