दरभंगा, दिसम्बर 5 -- मनीगाछी। प्रखंड स्थित दहौड़ा गांव निवासी स्व. रघुराम यादव की पोती मनीषा यादव ने भागलपुर में संपन्न राज्य स्तरीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-13 वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इससे पूर्व मनीषा ने किशनगंज में आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता में क्वालीफाई किया था, जिसके बाद भागलपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपविजेता बनी। मनीषा अब राष्ट्रीय स्तर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में अंडर-13 वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...