छपरा, दिसम्बर 2 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। 49वीं जूनियर राज्यस्तरीय वॉलीबॉल बालक-बालिका प्रतियोगिता मोकामा (पटना) में 8 से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाली है। इसमें सारण की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सारण जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह चयन प्रतियोगिता 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे जिला स्कूल के वॉलीबॉल मैदान में होगी। चयन प्रक्रिया के लिए वही खिलाड़ी पात्र होंगे जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी 2008 या उसके बाद की है। सारण जिले के इच्छुक एवं पात्र खिलाड़ी अपने मूल आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित समय पर चयन ट्रायल में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में जानकारी सारण जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अमित सौरभ एवं कार्यकारी सचिव किशोर कुणाल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...