सीतामढ़ी, नवम्बर 24 -- सीतामढ़ी। लखीसराय में 19 से 21 नवंबर तक आयोजित बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में चैंपियन बनकर लौटी सीतामढ़ी बालक अंडर-19 वर्ग टीम को रविवार को जानकी इंडोर स्टेडियम परिसर में सम्मानित किया गया। जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सुमन, सचिव पीयूष परिमल, ्प्रिरंगडलस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने जिले के कबड्डी टीम की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मेडल व कप प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही आगे और बेहतर कर जिले का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं डायरेक्टर श्री कुमार ने प्रतिभागी खिलाड़ियों की शानदार सफलता पर टीम को 15 हजार रूपए नगद देकर हौसला आफजाई की। मौके पर संघ के मुख्य संरक्षक...