वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यस्तरीय 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में जूनियर और सीनियर वर्ग में बनारस मंडल को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। राजकीय क्वींस कॉलेज में आयोजित प्रदर्शनी में शुक्रवार को विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। शिक्षक संवर्ग में मेरठ मंडल को पहला स्थान मिला। क्वींस कॉलेज के कक्षा-12 से आयुष राज जायसवाल और कक्षा-11 के प्रिंस पाण्डेय ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षक संवर्ग में विद्यालय के गणित प्रवक्ता वेद प्रकाश राय ने तृतीय और भूगोल प्रवक्ता डॉ. विजय भारतीय सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी रहे। संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी दिनेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेन्द्र प्र...