बदायूं, अक्टूबर 14 -- बदायूं। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत वर्ष 2023 - 24 एवं 2024 -25 के अंतर्गत चयनित छात्राओं की 24 जुलाई को डीपॉल स्कूल में जनपद स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित की गई थी। जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद के तीन छात्र-छात्राओं का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया था। जिसमें संविलियन विद्यालय हर्रायपुर विकास क्षेत्र बिसौली की छात्रा नीलम के सूखते कपड़ों को बारिश से बचाने का स्मार्ट तरीका, संविलियन विद्यालय नगला डल्लू विकास क्षेत्र अंबियापुर के छात्र दिनेश की पैडल चालित वाशिंग मशीन, उच्च प्राथमिक विद्यालय कादराबाद विकास क्षेत्र समरेर के छात्र सौरभ के फसलों की जानवरों से सुरक्षा के लिए स्मार्ट समाधान सायरन और बजर डिवाइस मॉडल का चयन किया गया। चयन के बाद 14 अक्टूबर को लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट रुचि खंड -1 शारदा नगर बंगला बाजार रोड लखनऊ मे...