मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वसं : राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक योग अंडर-14, अंडर-17 खेल प्रतियोगिता के लिए तिरहुत प्रमंडल की टीम अरवल रवाना हो गई। अंडर-19 से बालक वर्ग में तिरहुत से कोई टीम नहीं थी। 13 दिसंबर तक तक खेल भवन, गांधी मैदान अरवल में प्रतियोगिता है। उप निदेशक शारीरिक शिक्षा, तिरहुत प्रमंडल सह जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि अरवल में राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता योग बालक अंडर-14 व अंडर-17 के लिए 12 सदस्यीय टीम रवाना हुई हैं। अंडर-14 में अभिराज कुमार, गुलशन कुमार, आदित्य कुमार, आशीष शर्मा, लक्ष्य कुमार व कोच अखिलेश कुमार तथा अभिषेक कुमार, सश्रांस कुमार, आनंद कुमार, अजय पंडित, नवनीत कुमार व कोच अविनाश कुमार शामिल हैं। नेशनल खिलाड़ी भानु प्रिया व सपना राणा ने पूरी टीम को जीत की अग्रिम शुभक...