बोकारो, मई 21 -- स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से योगमय झारखंड कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर किया गया। इसके बाद राज्य स्तर पर राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद रातू रांची में किया गया। जिसमें बोकारो जिला की अंडर 14 बालक व बालिका की योग टीमों ने हिस्सा लिया। इस राज्य स्तरीय राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में बोकारो जिला की अंडर 14 बालिका टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर पूरे बोकारो जिले का नाम रोशन किया। अंडर 14 बालिका वर्ग की योग टीम में उत्क्रमित हाई स्कूल लंका की वीणा महतो, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास की कृपा कुमारी व कविता कुमारी ,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार की सोहनी कुमारी ने योग में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीतने में सफ...