भागलपुर, दिसम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मधुबनी में 23-24 दिसंबर को राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ था। इसमें किलकारी भागलपुर के बच्चों ने भी विभिन्न विधाओं में अपना दमखम दिखाया। उत्सव के अंतर्गत समूह लोक संगीत, समूह नृत्य, चित्रकला, वक्तृता तथा कहानी लेखन सहित कई विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। किलकारी के बच्चों ने भागलपुर का नेतृत्व किया था। किलकारी के बच्चों ने समूह लोक संगीत प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही झांकी विधा में भागलपुर की समृद्ध लोक संस्कृति बिहूला बिषहरी का जीवंत एवं प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण किया, जिसमें बच्चों को तृतीय स्थान मिला। अन्य विधाओं में भी बच्चों का बेहतर प्रदर्शन रहा। सभी बच्चे भागलपुर लौट आए हैं। उनका उत्साह बढ़ाने के लिए किलकारी में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गय...